scorecardresearch
 

सर्राफा कारोबारी को अगवा कर लाखों की लूट, पुलिस की वर्दी में थे बदमाश

एक तरफ जहां यूपी की नई सरकार बेहतर सुरक्षा का दावा कर रही है, वहीं बेखौफ बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दिल्ली से सटे यूपी के गाज़ियाबाद जिले में खाकी वर्दी में फॉर्च्यूनर कार में सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यापारी को अगवा कर लूट की घटना को अंजाम दे दिया. बाद में बदमाश सर्राफा व्यापारी और उसके ड्राइवर को शाहपुर गांव के पास छोड़कर फरार हो गए.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

एक तरफ जहां यूपी की नई सरकार बेहतर सुरक्षा का दावा कर रही है, वहीं बेखौफ बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दिल्ली से सटे यूपी के गाज़ियाबाद जिले में खाकी वर्दी में फॉर्च्यूनर कार में सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यापारी को अगवा कर लूट की घटना को अंजाम दे दिया. बाद में बदमाश सर्राफा व्यापारी और उसके ड्राइवर को शाहपुर गांव के पास छोड़कर फरार हो गए.

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का है. जहां कुछ लोग पुलिस की वर्दी में खड़े थे. उन्होंने चैकिंग के बहाने मेरठ के सर्राफा कारोबारी नीतू वर्मा की डिजायर कार को रोका और उसे कार समेत ही अगवा कर गाजियाबाद की सड़कों पर दो घंटे तक घुमाते रहे.

बदमाश हरियाणा पुलिस की वर्दी में थे. वे नीतू और उसके ड्राइवर को अगवा कर भोजपुर इलाके में ले गए. वहां बदमाशों ने कारोबारी से 3 लाख कैश और 3 किलो चांदी लूट ली और वहीं छोड़कर फरार हो गए. इससे पहले बदमाशों ने उन दोनों को जबरन नींद की गोलियां खिलाईं थी ताकि वे विरोध ना कर सकें.

Advertisement

व्यापारी को जब होश आया तो उसने घटना की जानकारी अपने सगे-संबंधियों को दी और गाजियाबाद पुलिस को यह जानकारी मेरठ पुलिस के जरिए मिली. पुलिस ने मौके पर जाकर व्यापारी नीतू और उनके ड्राइवर मोनू को सकुशल बरामद कर लिया.

अब पुलिस उनके बयान के आधार पर पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. साथ ही पूरे हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. ताकि काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी को ट्रैक किया जा सके.

Advertisement
Advertisement