दिल्ली से सटे यूपी के गाज़ियाबाद में बस से उतरते वक्त एक छात्रा हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बस के नीचे कुचल जाने के कारण उस मासूम बच्ची की मौत हो गई.
यह दर्दनाक वारदात गाजिय़ाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की है. जहां एनएच 24 पर महरौली इलाके में सिल्वर शाइन स्कूल की बस 8 वर्षीय छात्रा सोनिया उतर रही थी. ठीक उसके उतरने से पहले चालक ने बस चला दी. बच्ची नीचे गिर पड़ी और बस उसे कुचलती हुई आगे निकल गई.
स्कूल बस की चपेट में आने के बाद बच्ची की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की. बस के सारे शीशे लोगों ने चकनाचूर कर दिए. चालक की लापरवाही के चलते अपने ही स्कूल की बस के नीचे आकर मासूम की जान चली गई.
पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के शव को पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.