scorecardresearch
 

टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

गाज़ियाबाद में एक छात्र को बेरहमी के साथ पीटे जाने का मामला सामने आया है. उस मासूम बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह टेस्ट के दौरान झुक कर बैठा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Advertisement
X
टीचर की पिटाई से छात्र काफी डरा हुआ है (फाइल फोटो)
टीचर की पिटाई से छात्र काफी डरा हुआ है (फाइल फोटो)

गाज़ियाबाद में एक छात्र को बेरहमी के साथ पीटे जाने का मामला सामने आया है. उस मासूम बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह टेस्ट के दौरान झुक कर बैठा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

मामला शहर के लिंक रोड स्थित एम.एस. पब्लिक स्कूल का है. शहर के रहने वाले रामतीर्थ बाजेपयी का बेटा अक्षय इस स्कूल में कक्षा 4 का छात्र है. गुरुवार को उसका टेस्ट था. इसी दौरान उसकी टीचर ने उसे सीना तानकर बैठने के लिए कहा. मगर वह लिखते लिखते फिर से झुक गया. यह बात टीचर को इतनी नागवार गुजरी कि उसने बच्चे की पिटाई शुरु कर दी.

टीचर ने अक्षय को इतनी बेरहमी से मारा कि उसके कान से खून निकलने लगा. खून से सने कपड़ों में बच्चा घर पहुंचा तो घरवालों के होश उड़ गए. अक्षय ने पूरी घटना परिजनों को बताई. उसके बाद छात्र के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है.

स्कूल प्रशासन ने इस मामले पर पुलिस को सफाई दी है. साथ ही उन्होंने माफी भी मांग ली है. लेकिन बच्चे के कान का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक इस हादसे से अक्षय की सुनने की शक्ति जा सकती थी. इस घटना के बाद से अक्षय काफी सहमा हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement