गाजियाबाद पुलिस एक्शन में है,अपराधियों की धरपकड़ और मुठभेड़ों का दौर यहां लगातार जारी है. गाजियाबाद पुलिस पिछले एक महीने में करीब दर्जनभर मुठभेडों के बाद कई अपराधियों को पकड़ चुकी है. पुलिस ने मंगलवार को फिर एक बदमाश को पकड़ा है.
गाजियाबाद में एक बदमाश पुलिस की गोली का उस वक्त निशाना बना, जब गाजियाबाद के लोनी में ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के पंचलोक इलाके के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों ने रुकने की बजाय भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की गई. जिसके बाद बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया.
वहीं पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. वहीं घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान बीती रात बाइक सवार बदमाश भागने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया और घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. हालांकि पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसके कारण गोली से बिरजू उर्फ पहाड़ी नाम का बदमाश घायल हो गया और वह पकड़ा गया.
घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. गिरफ्तार बदमाश बिरजू पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें हत्या और लूट के भी कुछ मुकदमे हैं. उसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और एक बाइक भी बरामद की गई है.
गिरफ्तार बदमाश बिरजू पहले भी कई बार जेल जा चुका है और उस पर हत्या और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. दूसरे फरार बदमाश का नाम इरफान है जो कि फिलहाल फरार है.