scorecardresearch
 

वैशाली मेट्रो स्टेशन पर युवक से लूट, मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस तलाश कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में गोली मार दी
पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में गोली मार दी

Advertisement

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस तलाश कर रही है.

वारदात इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली मेट्रो स्टेशन की है. जहां शुक्रवार की देर शाम सतीश कुमार नामक एक युवक से बाइक सवार बदमाशों ने लैपटॉप और नकदी लूट ली और मौके से भागने लगे. पीड़ित ने मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी.

लूट की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने देर किए बिना बदमाशों को घेराबंदी कर ली और बदमाशों को वैशाली सेक्टर 5 और 6 की पुलिया के पास घेर लिया. इस दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.

Advertisement

पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा. जबकि उसका अन्य साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक बदमाशों की संख्या दो थी. पुलिस ने घायल बदमाश को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया.

गाजियबाद पुलिस के अनुसार घायल बदमाश की शिनाख्त 22 वर्षीय चांद पुत्र आस मोहम्मद निवासी इस्लामनगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है. जबकि उसका साथी शाहरुख निवासी हिंडन बिहार, साहिबाबाद अभी फरार है. पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement