गाजियाबाद के विजय विहार इलाके में पार्क में एक युवक पेड़ से फंदा लगाकर लटका मिला. विजय नगर के प्रताप विहार इलाके में मंगलावर की देर रात कुछ लोग एफ ब्लॉक पार्क के अंदर टहलने गए, तभी उनकी नजर पेड़ से लटक रहे युवक पर गई. उन लोगों ने तुरंत शोर मचा दिया, जिससे थोड़ी देर में वहां भीड़ लग गई. उसी भीड़ में से किसी ने पुलिस को भी फोन कर दिया. पुलिस ने तुंरत लड़के को फंदे से उतारा और अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पीड़ित की पहचान 19 साल के विक्की के रूप में हुई. विक्की अपने परिवार के साथ प्रताप विहार के एस ब्लॉक में स्थित पंप हाउस नंबर 1 में रहता था. उसका भाई पंप ऑपरेटर है. घरवालों ने बताया कि विक्की ने अपने किसी जरूरी काम के लिए कॉलोनी में ही रहने वाली एक महिला से पच्चीस सौ रुपए 15 परसेंट ब्याज पर लिए थे. घरवालों का कहना है कि पूरी रकम और ब्याज विक्की ने महिला को वापस लौटा दिया गया था. महज डेढ़ सौ रुपए ही बाकी बचे थे. जिसे लेकर महिला और विक्की का आपस में झगड़ा हुआ और मंगलवार देर रात को हुए झगड़े के कुछ देर बाद ही महिला ने उसे भुगत लेने की धमकी दी थी.
विक्की के परिवार वालों का आरोप है कि जिसके बाद महिला अपने कपड़े फाड़ कर प्रताप विहार की पुलिस चौकी पर पहुंच गई और छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस से की. विक्की को भी पुलिस ने बुला लिया. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की थी. घरवालों का कहना है कि इसके बावजूद महिला ने भुगत लेने की धमकी भी दी. जिसके बाद विक्की बहुत परेशान था और और वह देर रात तक भी अपने घर नहीं पहुंचा. घर ना पहुंचने के बाद घरवाले उसकी खोज में जुट गए और कुछ देर बाद ही पता चला कि विक्की लीलावती स्कूल के सामने वाले पार्क में एक पेड़ पर लटका हुआ है. विक्की के घरवालों का कहना है कि पुलिस इस मामले में अब ठीक तरह से जांच करे ताकि विक्की को इंसाफ मिल सके. पुलिस का कहना है कि उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. आगे की कार्रवाई रिपोर्ट मिलने के बाद ही होगी.