दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में एक ग्राम प्रधान के पिता की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. प्रधान के बुजुर्ग पिता को दो गोली लगी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
हत्या की यह वारदात गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की है. गांव अलीपुर में पिछले कुछ समय से विकास कार्य चल रहा है. ग्राम प्रधान ललित की गैर मौजूदगी में दोपहर करीब सवा दो बजे उनके 59 वर्षीय पिता ब्रिजेश्वर त्यागी एक विकास कार्य की साइट पर काम देखने जा रहे थे.
वह घर से निकल कर कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे, दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ फायर किए. बुजुर्ग गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़े. वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर गांव वाले उनकी तरफ दौड़े और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
घायल बुजुर्ग फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक नौरसपुर गांव के प्रधान ललित त्यागी का पिछले दस साल से गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से जमीनी विवाद चल रहा है. आशंका है कि उसी विवाद में उनके पिता ब्रिजेश्वर त्यागी की हत्या की गई.