गाजियाबाद के पॉश इलाके में रहने वाली एक युवती ने फांसी गलाकर आत्महत्या कर ली. अभी तक उसके खुदकुशी करने की वजह साफ नहीं हो पाई.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके का है. थाना प्रभारी गोरखनाथ यादव ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-6 सी निवासी 25 वर्षीय रानी ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी घरवालों ने ही पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लाश को नीचे उतरवाया और कमरे की जांच पड़ताल की. वहां पुलिस को कोई सुसाईड नोट भी बरामद नहीं हुआ. अब पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पुलिस ने रानी के घरवालों से भी पूछताछ की लेकिन परिवार के लोग हादसे के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दे पाए. पुलिस ने युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
उधर, एक दूसरे मामले में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रहने वाले 40 वर्षीय सुंदर लाल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान भी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई. जिसके चलते लाश का विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है.