scorecardresearch
 

यूपी: बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी छात्रा, ऐसे बची जान

ग्रेटर नोएडा में शारदा यूनिवर्सिटी में एक लड़की का छत से कूदने की कोशिश करने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र का है. यहां एक लड़की ने छत से कूदने की कोशिश की लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया. यूनिवर्सिटी के एक छात्र की बहादुरी की वजह से लड़की की जान बच गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

Advertisement

ग्रेटर नोएडा में शारदा यूनिवर्सिटी में एक लड़की का छत से कूदने की कोशिश करने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र का है. यहां एक लड़की ने छत से कूदने की कोशिश की लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया. यूनिवर्सिटी के एक छात्र की बहादुरी की वजह से लड़की की जान बच गई. लड़की के कूदने से कुछ सेकेंड पहले ही यूनिवर्सिटी का इंजीनियर छात्र पहुंचकर पीछे से उसे पकड़ लेता है. सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने कहा कि कोई भी शिकायत थाने पर नहीं दी गई है. अगर कोई तहरीर आती है तो उसके आधार पर जांच की जाएगी. वहीं मामले को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि लड़की मानसिक रूप से डिस्टर्ब है. लड़की शारदा अस्पताल में अपनी मां के साथ इलाज के लिए आई थी. उसी दौरान उसकी मां से किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद उसने अपनी मां को मरने की धमकी दी.

Advertisement

धमकी देने के बाद लड़की छत पर चढ़ गई और कूदने की कोशिश की. यूनिवर्सिटी अपनी तरफ से इस पूरे मामले की जांच कर रही है. तथ्य सामने आने के बाद मामले में एक्शन लिया जाएगा. लड़की की उम्र लगभग 22 साल बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement