दिल्ली में लड़की की पिटाई करने वाले युवक रोहित तोमर की गिरफ्तारी के बाद अब उनके पिता पर भी गाज गिर गई है. दिल्ली पुलिस में एएसआई अशोक कुमार के खिलाफ एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया गया है.
लड़की के साथ मारपीट का हैरान करने वाला वीडियो सामने आने के बाद यह पूरा मामला प्रकाश में आया. जिसके बाद एक अन्य लड़की ने रोहित तोमर के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद अब उसके पिता के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है.
दरअसल, रोहित के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली लड़की ने रविवार को आजतक पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि रोहित के पिता ने उन्हें धमकी दी. लड़की का आरोप है, 'दो सितंबर को रोहित ने मुझे एक वीडियो भेजा. इस वीडियो में वह एक लड़की को मार रहा था. इस वीडियो को भेजने के बाद रोहित ने मुझे धमकी दी. उसने कहा कि अगर बात नहीं मानी तो वह मेरा भी यही हाल करेगा. इसके बाद रोहित 11 तारीख को मेरे घर के पास आया और मिलने को बुलाया.'
रोहित के पापा पर आरोप
रोहित की धमकी तक ही बात नहीं रुकी. ये धमकी मिलने के बाद जब पीड़िता ने अपनी मम्मी को पूरी कहानी सुनाई तो उन्होंने इसकी शिकायत रोहित के पिता यानी दिल्ली पुलिस में एएसआई अशोक कुमार से की. लड़की का आरोप है कि रोहित के पापा उल्टा मुझे ही धमकाने लगे और कहने लगे कि जैसा मेरा बेटा कह रहा है वैसा करो. वरना तुम्हारी शादी कहीं नहीं होने देंगे.
इस आरोप के बाद आजतक की खबर का असर हुआ और सोमवार को दिल्ली पुलिस ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा उनके खिलाफ तिलक नगर थाने में धारा 506 के तहत केस भी दर्ज किया गया है.