scorecardresearch
 

दिल्लीः साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ रेप

दिल्ली में एक वहशी दरिंदे ने एक मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया. यही नहीं उस दरिंदे ने बच्ची का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश भी की और बच्ची को मरा समझकर रेलवे ट्रेक के पास फेंक दिया. सुबह लोगों की नजर पड़ने पर बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

दिल्ली में एक वहशी दरिंदे ने एक मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया. यही नहीं उस दरिंदे ने बच्ची का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश भी की और बच्ची को मरा समझकर रेलवे ट्रेक के पास फेंक दिया. सुबह लोगों की नजर पड़ने पर बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामला दिल्ली के सराय रोहिला इलाके का है. सोमवार की सुबह एक मासूम की दर्द से कराहती आवाज बाहर आ रही थी. पूरी रात उसी आवाज किसी ने नहीं सुनी, लेकिन सुबह करीब 6 बजे एक शख्स यहां से टहलते हुए गुजर रहा था. उसे उस बच्ची की कराहने की आवाज सुनाई दी. उसने जब इस गढ्ढे में देखा तो एक छोटी सी बच्ची बुरी हालत में तड़प रही थी. उस शख्स ने फौरन शोर मचाया लोग जुटे. पुलिस भी मौके पर पहुंची. बच्ची को फौरन बाड़ा हिन्दू रॉव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

पुलिस को जांच से पता चला कि बच्ची रविवार की देर शाम से लापता थी. घरवाले इसकी तलाश में जुटे भी थे. तभी पुलिस को इस मासूम बच्ची की पांच वर्षीय बड़ी बहन ने बताया कि बलबीर अंकल उसकी छोटी बहन को टॉफी दिलाने के लिए लेकर गए थे.

बलबीर कबाड़ का काम करता है और किराए पर उसी जगह रहता है. पुलिस ने जब बलबीर की तलाश शुरु की तो वो कहीं नहीं मिला. पुलिस का शक गहरा गया. आखिरकार पुलिस ने उसे पांच घंटे बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

हैवानियत की शिकार ये बच्ची पूरी रात ठंड के मौसम में गढ्ढे में पड़ी रही फिर भी उसकी जान बच गई. और उसका सुराह उस बड़ी बहन ने पुलिस को दिया जो खुद मानसिक रूप से कमजोर है. मगर उसने पुलिस को जो जानकारी दी उसी की बदौलत आरोपी बलबीर पकड़ा गया.

पुलिस ने डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि बलबीर ने बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया और उसके बाद उसका गला दबाकर हत्या की कोशिश भी की. शायद बेहोश हो जाने पर आरोपी ने उसे मरा समझकर रेलवे ट्रेक के पास फेंक दिया था.

Advertisement
Advertisement