scorecardresearch
 

मध्य प्रदेशः पिंपल्स से परेशान होकर लड़की ने दी जान

क्या कील मुंहासे होना भी किसी की आत्यहत्या की वजह बन सकता है. सुन कर भले ही इस बात पर किसी को एकबारगी यकीन ना हो लेकिन मध्यप्रदेश के धार जिले की रहने वाली एक होनहार लड़की ने सिर्फ इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि वो उसके चेहरे पर आए पिंपल्स से परेशान थी.

Advertisement
X
मृतका के परिवार वाले गहरे सदमे में हैं
मृतका के परिवार वाले गहरे सदमे में हैं

Advertisement

क्या कील मुंहासे होना भी किसी की आत्यहत्या की वजह बन सकता है. सुन कर भले ही इस बात पर किसी को एकबारगी यकीन ना हो लेकिन मध्यप्रदेश के धार जिले की रहने वाली एक होनहार लड़की ने सिर्फ इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि वो उसके चेहरे पर आए पिंपल्स से परेशान थी.

मामला धार जिले के राजगढ़ कस्बे का है. जहां रहने वाली एक छात्रा दामिनी जैन मुंहासों से परेशान थी. स्थानीय डॉक्टरों के इलाज से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. इस वजह से वो अवसाद में आ गई. उसने पहले कॉलेज जाना छोड़ा और फिर घर से निकलना ही बंद कर दिया. दामिनी के पिता सुनील जैन ने उसे भरोसा दिलाया था कि वो उसे इंदौर के किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएंगे लेकिन दामिनी ने सब्र खो दिया.

Advertisement

दामिनी पिंपल्स को लेकर इतनी परेशान हो गई कि उसने जहर खा लिया. घरवाले जब उसके कमरे में गए तो इस बात का पता चला. फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे इलाज के लिए राजगढ़ से इंदौर रैफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई.

दरअसल दामिनी का पूरा चेहरा मुंहासों से भर गया था. वो रात दिन इसी बात से परेशान रहती थी. अब उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के मुताबिक दामिनी का 2 से 3 डॉक्टरों के पास इलाज चल रहा था लेकिन बावजूद इसके कोई खास फर्क नहीं पड़ा. इसी के चलते उसने कॉलेज जाना भी बंद कर दिया था.

दामिनी एमबीए की स्टूडेंट थी और धार जिले के कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी. उसके इस खौफनाक कदम को लेकर हर कोई हैरान है.

Advertisement
Advertisement