दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन में एक लड़की ने मेट्रो के सामने कूद कर जान दे दी. घटना के वक्त मृतक लड़की की दोस्त भी उसके साथ थी. उसने अपनी दोस्त को बचाने की कोशिश भी की लेकिन वो नाकाम रही. सुसाइड की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.
दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर सुसाइड की घटनाएं अब आम होती जा रही है. ताजा मामला कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन का है. यहां 23 साल की एक लड़की ने मेट्रो के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद मृतक लड़की के परिजनों को इस मामले की सूचना दी गई. रोते बिलखते परिजन मेट्रो स्टेशन पहुंचे.
बुद्धवार की शाम करीब सात बजकर पंद्रह मिनट के आस-पास हुई इस घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आशंका है कि पारिवारिक तनाव की वजह से लड़की ने आत्महत्या की है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि मृतिका का नाम पूजा कुमारी है. वह दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में रहती थी. उसके परिवार में पिता शिव कुमार, मां और अन्य सदस्य हैं. पूजा कश्मीरी गेट इलाके में ही एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी. उसके परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से काफी परेशान थी. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
बताते चलें कि इसी महीने के शुरूआत में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया था. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें बीमारी से परेशान होने की बात कही गई थी.
उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई थी, जब एक शख्स ने दौड़ती मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा था- बीमारी से परेशान हो गया हूं, इसलिए अपनी जान दे रहा हूं.