scorecardresearch
 

पंचायत ने प्यार की कीमत लगाई 15 हजार, लड़की ने कर ली आत्महत्या

कटना गांव की श्रीलेखा मल्लिक गांव के ही युवक चंदन सिंह से प्यार करती थी. दोनों बालिग थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन यह शादी चंदन के परिवार को मंजूर नहीं थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

Advertisement

झारखंड के जामताड़ा जिले के कटना गांव में एक लड़की ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि पंचायत ने उसे प्रेमी से अलग कर दिया और उसके प्यार की कीमत 15 हजार रुपये लगा दी.

दरअसल, कटना गांव की श्रीलेखा मल्लिक गांव के ही युवक चंदन सिंह से प्यार करती थी. दोनों बालिग थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन यह शादी चंदन के परिवार को मंजूर नहीं थी.

फिर दोनों फरियाद लेकर थाने पहुंचे लेकिन लड़के के परिवारवालों ने यह कह कर टाल दिया मामले का फैसला कर दिया जाएगा. इसके बाद बीती रात गांव में पंचायत हुई. यहां फैसला हुआ कि श्रीलेखा चन्दन को छोड़ देगा और इसके एवज में उसे 15 हजार रूपये दिए जाएंगे.

पंचायत का फैसला श्रीलेखा को मंजूर नहीं था. फिर कल सुबह श्रीलेखा अपनी दोनों बहन के साथ नदी नहाने के लिए गई और बहनों से शौच का बहाना बनाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवारवालों का आरोप है कि वह थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

Advertisement

हालांकि पुलिस का कहना है कि कल जब दोनों प्रेमी युगल पहुंचे थे तो दोनों को थाने में आवेदन देने के लिए कहा गया था लेकिन दोनों ने इस संबंध में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई और अगली सुबह यह घटना घट गई.

Advertisement
Advertisement