scorecardresearch
 

फरीदाबाद: ड्रम में लड़की की लाश छुपाकर पीओपी से कर दिया प्लास्टर, इस तरह हुआ खुलासा

घर की छत से काफी दिनों से बदबू आ रही थी. जब मकान मालिक छत पर पहुंचा, तो ड्रम से कुछ तरल पदार्थ निकलता दिखाई दिया. ड्रम पर पीओपी का प्लास्टर किया गया था. शक के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जब ड्रम खोला तो उसमें से लड़की की लाश निकली. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छत पर रखे ड्रम से आ रही थी बदबू
  • पुलिस जुटी मामले की छानबीन में 
  • किराये पर रहने वाला लड़का है गायब

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित चावला कॉलानी मे एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां पर एक मकान की छत पर रखे ड्रम में लड़की की लाश मिली. बदबू आने पर मकान मालिक छत पर पहुंचा. बदबू ड्रम से आ रही थी, वहीं कुछ तरल पदार्थ भी ड्रम से निकल रहा था. ड्रम पर पीओपी से प्लास्टर किया गया था. मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ड्रम खोलकर देखा, तो उसके अंदर लड़की की लाश मिली. 

Advertisement

ड्रम में लड़की की लाश को एक पॉलीथिन में लपेटकर रखा गया था. इसके बाद ड्रम पर पीओपी से प्लास्टर कर दिया, जिससे लाश की बदूब किसी को न आये. जब लाश पुरानी हो गई, तो लाश से बदबू फैलने लगी. पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. एसएचओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया पूरा मामला हत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के स्पष्ट कारण की जानकारी हो सकेगी. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पड़ोस के मकान में एक लड़का और लड़की किराये पर रहते थे. लड़का काफी दिनों से गायब है. 

देखें- आजतक LIVE TV

वहीं इस घर के सामने रहने वाले पड़ोसी विनोद गोस्वामी ने बताया कि आज मकान मालिक उनके पास आये और बताया कि छत पर रखे ड्रम से बहुत बदबू आ रही है. इसके बाद वे मकान मालिक के साथ मकान की छत पर पहुंचे. जहां ड्रम रखा हुआ था. पुलिस ने जब ड्रम खोला, तो उसमें से लड़की की लाश निकली. देखने से लग रहा था कि ये लाश काफी पुरानी है. 
 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement