कहते हैं, इश्क जब हद से आगे बढ़ जाए तो किसी न किसी के लिए वो नासूर बन जाता है. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के दरभंगा में सामने आया है. 29 अप्रैल यानी शनिवार को नीलम (बदला हुआ नाम) नामक युवती की शादी होने वाली थी. मगर वह किसी और से प्यार करती थी. शादी से पहले वह घर से भागकर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. प्रेमी के शादी से इनकार के बाद नीलम ने अपनी कलाई काट ली. अब उनके प्यार का केस कोर्ट में है.
दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र की रहने वाली नीलम के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी. मगर नीलम का गांव के ही रहने वाले चंदन नामक युवक से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच चंदन गांव से बाहर जाकर काम करने लगा. शुक्रवार को ही चंदन घर वापस लौटा था.
नीलम को इस बारे में पता चल गया और वह घर से भागकर अपने प्रेमी चंदन के घर जा पहुंची. नीलम चंदन के परिजनों के सामने उससे शादी करने की जिद पर अड़ गई. चंदन के परिजनों ने उसे काफी मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. जिसके बाद नीलम ने ब्लेड से अपनी कलाई काट ली.
माहौल बिगड़ते देख चंदन के पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने वहां पहुंच नीलम का अस्पताल में इलाज करवाया और फिर दोनों को थाने ले आई. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि युवक-युवती दोनों बालिग हैं. एएसपी ने कहा, पुलिस केस दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश करेगी. कोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.