यूपी के कानपुर में कुछ मनचले एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. अचानक एंटी रोमियो स्क्वॉड उसके जेहन में आया. वह मदद के लिए लगातार पुलिस को फोन करती रही लेकिन किसी ने भी फोन न उठाया. जिसके बाद मौके पर पहुंची उसकी बहन ने मनचलों को बीच सड़क पर सबक सिखाया.
यूपी की कमान संभालते ही CM योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया था. शुरूआती दौर में विवादों में रहा यह स्क्वॉड एक बार फिर सुर्खियों में है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक लड़की रावतपुर से गोविंदपुर जाने के लिए ऑटो में बैठी थी. वहीं से दो लड़के उस लड़की का पीछा करने लगे.
दोनों लड़के ऑटो में बैठ गए. वह लड़की को पैर मारने लगे. जबरन उसकी फोटो खींचने लगे. जब मनचलों की हरकतों से वह तंग आ गई तो उसने पुलिस को फोन लगाया. कई बार फोन करने के बावजूद किसी ने भी फोन न उठाया. इस दौरान राज्य सरकार के वूमेन हेल्पलाइन नंबर भी बेकार साबित हुए.
थक-हारकर लड़की ने अपने घर पर फोन किया और अपनी बहन को बुलाया. आनन-फानन में बहन मौके पर पहुंची और आते ही उसने मनचलों की पिटाई शुरू कर दी. कानपुर की इस मर्दानी ने बीच सड़क पर ही दोनों मनचलों को ताउम्र न भूलने वाला सबक सिखा दिया.
इसके बाद पुलिस ने दोनों मनचलों को गिरफ्तार कर लिया. नजीराबाद की सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही जारी है.
गौरतलब है, भले ही दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया जाए, मगर जिस तरह से जरूरत के समय पर लड़की की मदद के लिए पुलिस नहीं पहुंची, इससे एंटी रोमियो स्क्वॉड और वूमेन हेल्पलाइन नंबर की पोल जरूर खुल गई है.