हरियाणा के सोनीपत जिले में लूटपाट की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बदमाशों ने लूट का विरोध करने वाली एक युवती की आंखें ही फोड़ दीं. इस घटना से युवती जिंदगीभर के लिए नेत्रहीन हो गई.
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके की रहने वाली युवती किसी काम से सोनीपत गई थी. जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक सुनसान इलाके में मौका देखकर लूट के इरादे से उस पर हमला कर लिया.
लूटपाट के दौरान युवती बदमाशों से भिड़ गई. और उनका जमकर विरोध किया. इस बात से नाराज होकर बदमाशों ने कांच की टूटी बोतल से युवती के चेहरे पर वार किए. जिसकी वजह से उसकी दोनों आंखें जख्मी हो गई.
युवती को गंभीर हालत में सोनीपत से लाकर दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां युवती की दोनों आंखों की रोशनी चली गई. हादसे के बाद युवती सहमी हुई है.
सोनीपत पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया था लेकिन अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं किया सका. इस घटना ने एक बार फिर हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.