scorecardresearch
 

लापता लड़की की रेप के बाद हत्या!

लखनऊ के काकोरी में गुरुवार की शाम से गायब 9वीं की छात्रा का शव शुक्रवार सुबह एक खेत में पड़ा मिला. छात्रा की साइकिल एक मंदिर के पास खड़ी पाई गई. आशंका जताई जा रही है कि उसको अगवा कर उसे एक खेत में ले जाया गया.

Advertisement
X
छात्रा की साइकिल एक मंदिर के पास खड़ी पाई गई
छात्रा की साइकिल एक मंदिर के पास खड़ी पाई गई

लखनऊ के काकोरी में गुरुवार की शाम से गायब 9वीं की छात्रा का शव शुक्रवार सुबह एक खेत में पड़ा मिला. छात्रा की साइकिल एक मंदिर के पास खड़ी पाई गई. आशंका जताई जा रही है कि उसको अगवा कर उसे एक खेत में ले जाया गया. उसके साथ रेप करने बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सीओ जावेद खान ने बताया कि काकोरी के चौधरीखेड़ा गांव निवासी 14 वर्षीय छात्रा नौंवी क्लास में पढ़ती थी. वह मानसिक रूप से कुछ बीमार भी रहती थी. स्कूल से लौटने के बाद शाम को उसके पिता बेटी को झाड़-फूंक के लिए बुद्धेश्वर ले गए थे. लौटते वक्त एक दुकान पर रुक गए. उन्होंने बेटी को साइकिल लेकर घर चले जाने को कहा. लेकिन वह घर नहीं पहुंची. इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई.

शुक्रवार की सुबह परिजनों को किशोरी की साइकिल शीतला माता मंदिर के पास खड़ी मिली. इसी बीच उसका शव खेत में पड़ा दिखा. लोगों ने इस बात की सूचना किशोरी के परिजनों और पुलिस को दी. किशोरी के मुंह से खून निकल रहा था. उसके गले पर चोट के निशान थे. ऐसा लगा रहा था कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी. छानबीन के बाद काकोरी पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement
Advertisement