दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित अपने आवास से लापता 16 साल की लड़की को पुलिस
ने मंगलवार को पंजाब के बठिंडा से बरामद कर लिया. लड़की अपने घर से नाराज होकर भाग
गई थी. इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
पुलिस ने बताया कि लड़की का अपनी बहन के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह रविवार रात को घर से भाग गई. लड़की के पिता ने कल ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया था.
इसके बाद पुलिस ने लड़की को ढूंढने की दिशा में कार्रवाई शुरू की. उसे बठिंडा रेलवे स्टेशन से साहिल नाम के एक व्यक्ति की मदद से ढूंढ लिया गया. लड़की को घर भेज दिया गया है. मदद करने वाले एक व्यक्ति को पुरस्कार दिया जाएगा.