यूपी के कानपुर में गैंगरेप की एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. आरोपियों ने नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अगवा किया और 19 दिन तक उसके साथ रेप किया. विरोध करने पर आरोपी उसके शरीर को सिगरेट से दागते थे. किसी तरह पीड़िता उनकी कैद से भागकर घर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. बीते 8 अगस्त को वह मिठाई लेने पड़ोस की दुकान पर गई थी. वहां मौजूद गांव के ही दो युवक छोटे और जुगराज उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ कानपुर ले गए. यहां आरोपियों ने उसे घंटाघर के पास रहने वाले एक परिचित के घर पर बंधक बना दिया.
इसके बाद आरोपियों ने लगातार 19 दिन तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़िता जब उनका विरोध करती तो उसके शरीर को सिगरेट से दागा जाता था. सोमवार को मौका पाकर किसी तरह पीड़िता उनके चंगुल से भाग निकली. जिसके बाद उसने एक बस ड्राइवर को आपबीती सुनाई.
पीड़िता ने बस ड्राइवर के फोन से परिजनों को फोन किया और अपने गांव पहुंची. परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.