बुलंदशहर गैंगरेप की गूंज अभी थमी भी नहीं कि यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक युवती के साथ चार युवकों ने चलती कार में सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दे डाला. वारदात का एक आरोपी युवक पीड़िता का दोस्त बताया जा रहा है. पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल साउथ दिल्ली के मोतीबाग इलाके में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती ने अपनी छोटी बहन के साथ ग्रेटर नोएडा घूमने का प्लॉन बनाया. युवती के पडोसी एक युवक ने भी उसके साथ में चलने की इच्छा जताई. युवती उसे साथ ले जाने के लिए राजी हो गई.
युवती को क्या पता था कि उसका पडोसी दोस्त हवस की आग में जल रहा था. तीनों लोग युवती की इंडिका कार से ग्रेटर नोएडा के परी चौक जा पहुंचे. वहां युवक ने युवती की छोटी बहन को पुलिस स्टेशन के पास उतार दिया और बहाना बनाया कि वह पेट्रोल भरवाकर जल्द ही वापस आ रहें हैं.
इसके बाद युवक के तीन अन्य दोस्त भी उनके साथ आ. फिर युवक कार लेकर एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली की चल पड़े. इसी दौरान युवकों ने चलती कार में युवती के साथ जबरन बलात्कार किया. युवती ने विरोध करने की कोशिश भी की लेकिन वो युवकों के सामने कुछ नहीं कर पाई.
बलात्कार की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को परी चौक पर छोड़कर फरार हो गए. युवती ने वहीं पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया.
नोएडा पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने बुधवार को युवती का मेडिकल कराया. आरोपी युवकों की पहचान के बाद उनके घरों पर दबिश दी गई. दबिश के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.