scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड से लड़ाई पर 350 फिट गहरी खाई में कूदी लड़की

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित माई की बगिया सोनकुंड से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती मुंगेली जिले की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार युवती पिछले दो दिनों से एक लड़के साथ अमरकंटक में देखी गई थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरहद पर स्थित धार्मिक नगरी अमरकंटक की पहाड़ियों पर एक प्रेमी जोड़ा दो दिनों तक मस्ती में सरबोर रहा. उसने भगवान के मंदिरो में सिर झुकाया और हरी भरी वादियों में अपनी खूब तस्वीरें खिचवाईं प्यार का जूनून सिर पर सवार था. यह जोड़ा मौज मस्ती करते हुए लगभग 350 फीट ऊंची पहाड़ी पर चढ़ गया. इस पहाड़ी में और भी लोग मौज मस्ती में जुटे थे.

यह प्रेमी जोड़ा पहाड़ी के ऊपरी चोटी के टीले पर बैठ कर बारी-बारी से सेल्फी ले रहा था, लेकिन दोनों के बीच अचानक कहा सुनी हुई और लड़की उसी टीले से कूद गई. लोगों ने जैसे ही इस नजारे को देखा उनकी चींखे निकल गईं. दूसरी ओर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर लड़की का प्रेमी मौके से फरार हो गया.

Advertisement

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित माई की बगिया सोनकुंड से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती मुंगेली जिले की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार घटना के वक्त संभवत: लड़की अपने प्रेमी के साथ सेल्फी ले रही थी. इसी बीच उसने खाई में छलांग लगा दी. इस घटना को लेकर दोनों ही प्रदेश की पुलिस मामला दर्ज कर, लड़के की तलाश कर रही है.

बिलासपुर के गौरेला थाना से मिली जानकारी के अनुसार खाई से युवती की लाश बरामद कर ली गई है. लोगों की सूचना पर अमरकंटक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तमाम कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं. प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की का नाम ऊषा डहरिया है जबकि लड़के के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना स्थल से मिले एक मोबाइल के आधार पर पुलिस को यह जानकारी मिली है.

शुरुआती जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उषा डहरिया पिछले दो दिनों से अमरकंटक में रुकी थी. घटना के दिन उषा डहरिया अपने कथित प्रेमी के साथ माई की बगिया घूमने गई. दोनों ने पहाड़ियों में खूब तस्वीरें भी लीं, इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि युवती ने 350 फिट गहरी खाई में छलांग लगा दी. मौके का फायदा उठाते हुए लड़का वहां से फरार हो गया. मामले में पुलिस ने अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है. पता लगाया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाली लड़की के साथ आया युवक आखिर कौन था. और वो क्यों फरार हुआ है. क्या वे सिर्फ प्रेमी है या फिर दोस्त या पति पत्नी. इस युवती से लड़के के रिश्ते को लेकर पुलिस माथापच्ची में जुटी है. पोस्टमार्टम के बाद लड़की का शव उसके परिजनों को सौप दिया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement