फरीदाबाद के बाटा चौक मेट्रो स्टेशन पर एक युवती ने चलती मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. इससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है. आनन-फानन में उसको ट्रेन के नीचे से निकाल कर मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना में उसका एक हाथ कट गया है.
जानकारी के मुताबिक, दोपहर को करीब 12.30 बजे 25 साल की इस युवती ने तेज रफ्तार मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. उसके ट्रैक पर गिरने के बहुत देर तक बचाव के लिए कोई नहीं पहुंच सका. करीब 10 मिनट बाद एक सीआईएसएफ जवान पहुंचा और उसने ट्रैक पर से लड़की को बाहर निकाला.
सीआईएसएफ के एक जवान ने बताया कि हमें जैसे ही इस घटना का पता चला, हम तुरंत मेट्रो ट्रैक के लिए दौड़े. वहां जाकर देखा कि लड़की खून से लथपथ तड़प रही है. उसका हाथ कट गया था. उसे बाहर निकाल तुरंत अस्पताल में भर्ती में करवाया गया है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.