दिल्ली में एक 16 वर्षीय लड़की को किडनैप कर रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मेडिकल जांच में लड़की से रेप की भी पुष्टि हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें रवि (32), रिंकी (20), रोहित (22) और मुकेश (25) शामिल हैं. जांच में पता लगा है कि आरोपियों ने लड़की को एक स्पा सेंटर में बेच दिया था.
जिस स्पा सेंटर में लड़की को बेचा गया उसके मालिक अशोक गोयल को पुलिस तलाश रही है. मामला सामने आने के बाद से वह फरार चल रहा है.
बताया जा रहा है कि पीड़िता दिल्ली के सुल्तानपुरी की रहने वाली है, 30 जून को उसका किडनैप किया गया था. पुलिस का कहना है कि पीड़िता को अभिषेक नाम के युवक ने हरिद्वार ले जाकर रेप किया, जहां से अभिषेक उसे लेकर दिल्ली आया.
21 जुलाई को पीड़िता ने मौका पाकर अपने घर फोन किया और खुद के रोहिणी में होने की बात बताई. इसके बाद पीड़िता की मां ने रोहिणी जाकर अपनी बेटी को खोज निकाला और उसे लेकर सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन पहुंच गए.
पुलिस जांच में पीड़िता ने बताया कि अभिषेक के साथ हरिद्वार से वापस लौटने के बाद दोनों पुरानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन के नजदीक रह रहे थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात रवि से हुई, जिसने दोनों को घर और नौकरी दिलाने का वादा किया. वो दोनों को लेकर गाजियाबाद आ गया. अगले दिन नौकरी ढूंढने की बात कहकर चला गया और फिर वापस नहीं आया. इस दौरान रवि ने पीड़िता का रेप भी किया.
इसके बाद रवि और उसके साथ रहने वाली रिंकी ने उसे हिना और इंतजार को सौंप दिया. फिर एक स्पा और मसाज सेंटर चलाने वाले अशोक गोयल को उन्होंने पीड़िता को सौंप दिया. इस मामले में अन्य आरोपी रोहित और मुकेश अशोक गोयल के ही सहयोगी हैं.
पीड़िता के अनुसार, अशोक गोयल ने भी उसका यौन शोषण किया और उस पर ग्राहकों के साथ सेक्स करने का दबाव बनाया. फिलहाल पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है.