दिवाली में भाईदूज की रात पुणे में एक ढाई साल की बच्ची का गुम होने का मामला दर्ज किया गया. रविवार सुबह शहर के सिंहगड रोड धायरी इलाके में प्रयेजा सिटी के रिहायशी इलाके के पास सूनसान जगह झाड़ियों के बीच एक बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में पुलिस, डॉग स्क्वॉड, एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंचे. पूछताछ करने पर पता चला कि शनिवार की रात पास वाले रिहायशी इलाके से एक बच्ची की गुम होने की शिकायत सिंहगड पुलिस ठाणे ने दर्ज कराई गयी है. शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला ने पुष्टि की कि शव उसकी बच्ची का है.
झाड़ियों में मिला बच्ची का शव
झाड़ियों में मिले बच्ची के शरीर पर कई निशान दिखाई दिए थे. पास में ही एक वरांडा जैसा कंस्ट्रक्शन है जहां खून के धब्बे भी दिखाई दिए. फॉरेंसिक जांच के लिए खून के सैंपल्स लिए गए.
माता-पिता की इकलौती संतान
ढाई साल के बच्ची का नाम श्रुति बताया गया है और वो उसके माता पिता की इकलौती संतान है. पक्के मकान में रहने वाले पीड़ित बच्ची के माता पिता मजदूरी का काम करते है. माँ के मुताबिक, शनिवार की रात वो अपनी बच्ची के साथ सो हुयी थी. रात 11 बजे के करीब जब उसकी नींद खुली तो नन्ही श्रुति बिस्तर में नहीं दिखाई दी, घबराए हुए परिवार ने बच्ची को ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन जब बच्ची का पता नहीं चला तो परिवार ने रात 12.30 बजे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
दुष्कर्म का शक
रात से ही लड़की को ढूंढ़ने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग शुरू किया था. सुबह घटना स्थल पर पहुंचे डीसीपी प्रवीण मुंडे ने बताया कि रात में भी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी. पहले गुमशुदगी की शिकायत दर्ज थी, अब हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है. लड़की की हत्या गला घोंटने से हुई. ऐसा पुलिस का कहना है. लेकिन लड़की के शरीर पर कई खरोच के निशान होने से पुलिस को दुष्कर्म का शक है जो पोस्टमॉर्टम के बाद स्पष्ट होगा.
पुलिस ने पास रहने वाले एक 25 वर्षाय युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ हो रही है लेकिन अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. अन्य पड़ोसियों से भी पूछताछ चल रही है.