हरियाणा में गैंगरेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को गैंगरेप की शिकार 24 साल की एक छात्रा ने रोहतक के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. छात्रा कोचिंग के लिए घर से निकली थी. उसी वक्त दो लोगों ने उसे अगवा करके उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, 24 साल की पीड़िता भिवानी के एक महिला कॉलेज में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह 10 मार्च को कोचिंग क्लास में जाने के लिए स्कूटी पर घर से निकली थी. रास्ते में दो लोगों ने अपनी गाड़ी में उसका अपहरण कर लिया. आरोपी अर्जुन और नवीन उसको रोहतक के डी पार्क स्थित में एक होटल में उठाकर ले गए.
वहां दो दिनों तक आरोपियों ने उसकी अस्मत लूटी गई. इसके बाद पीड़िता को रास्ते से हटाने के लिए रस्सी से उसका गला दबाने की कोशिश भी गई की गई. पीड़िता को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अस्पताल के कर्मचारियों ने उसके परिवार का मोबाइल नंबर लेकर इनको सूचित किया. सूचना मिलते ही परिवार के लोग वहां पहुंचे.
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. इसी बीच मंगलवार की सुबह पीड़िता ने दम तोड़ दिया. पीजीआई रोहतक के डॉक्टरों की एक टीम द्वारा किए गए पोस्टमार्टम से गैंगरेप की पुष्टि हुई है. पीड़िता के जिस्म पर कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
थाना प्रभारी श्रीभगवान दास के मुताबिक, आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. इसके लिए कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. हरियाणा सरकार ने हाल ही राज्य में गैंगरेप की घटनाओं पर काबू पाने के लिए महिला अपराध से जुड़े कानूनों को और कड़ा बनाया था. इसके बावजूद राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध कम नहीं हो रहे हैं.