scorecardresearch
 

पीएम के दौरे के दौरान असम में विस्फोट, एक बच्ची की मौत

असम में कर्बी अंग्लोंग जिले में करीब तीन बजे दो लड़कियां और लड़के सड़क किनारे फेंकी हुईं कुछ चीजों से खेल रहे थे. तभी एक गेंदनुमा वस्तु में अचानक विस्फोट हो गया. इससे चारों बच्चे घायल हो गए. उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्ची तुलिमा बेगम की मौत हो गई.

Advertisement
X
दिफू कस्बे में हुआ विस्फोट
दिफू कस्बे में हुआ विस्फोट

Advertisement

असम में कर्बी अंग्लोंग जिले के दिफू कस्बे में मंगलवार को दोपहर बाद हुए एक विस्फोट में छह साल की एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य बच्चे जख्मी हो गए. यह विस्फोट उस समय हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर असम के दौरे पर गए थे.

जानकारी के मुताबिक, हरिलाल बस्ती में करीब तीन बजे दो लड़कियां और लड़के सड़क किनारे फेंकी हुईं कुछ चीजों से खेल रहे थे. तभी एक गेंदनुमा वस्तु में अचानक विस्फोट हो गया. इससे चारों बच्चे घायल हो गए. उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्ची तुलिमा बेगम की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि तीनों जख्मी बच्चों की पहचान अब्दुल हलीम (8), मुकीबुर रहमान (6) और हालतजन बेगम (12) के रूप में की गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह विस्फोट हैंड ग्रेनेड के जरिए किया गया है. हालांकि, पुलिस विस्फोटक के किस्म की जांच कर रही है.

Advertisement

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को असम पहुंचे. उन्होंने वहां की समस्याओं के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में इस राज्य में विकास का कोई काम नहीं हुआ, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह यहीं राज्यसभा के लिए चुने गए थे.

मोदी ने कहा, 'उन्होंने 15 साल में कुछ नहीं किया और मुझसे उम्मीद करते हैं कि मैं 15 महीने में सबकुछ कर दूं. मैं समझता था कि असम में तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस पिछले 15 सालों से यहां सत्ता में है. पूर्व प्रधानमंत्री ने 10 साल तक शासन किया जो कि यहीं से चुने गए थे.'

बताते चलें कि पिछले साल अप्रैल में भी असम के उदलगुड़ी जिले के बोरझार गांव में एक बम विस्फोट हुआ था. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान रामचंद्र बर्मन के रूप में हुई थी. वह रद्दी इकट्ठा करने का काम करता था. उसे कचरे में वह बम मिला था.

Advertisement
Advertisement