एनसीआर में बाइकर्स गैंग का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा में जॉब करने वाली एक युवती को दिनदहाड़े इस गैंग ने अपना शिकार बना लिया और उसके पास नकदी लूट ली. यह पैसा युवती ने बड़ी मुश्किल से अपनी शादी के लिए जुटाया था.
दरअसल, उत्तराखंड निवासी प्रभा नोएड़ा में काम करती है. अगले कुछ दिनों में उसकी शादी होने वाली है. शादी की तैयारी चल रही है. नोटबंदी के इस दौर में बड़ी मुश्किल से प्रभा ने 40 हजार रुपये की नकदी जुटाई थी. शुक्रवार को वह ऑटो से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रही थी.
तभी कड़कड़ी मोड़ फ्लाइओवर के पास बाइकर्स गैंग ने युवती को घेर लिया और उसका बैग लेकर फरार हो गए. इससे पहले कि प्रभा कुछ समझ पाती बदमाश दूर निकल चुके थे. युवती ने फौरन पुलिस को इस घटना की सूचना दी और इस संबंध में प्रीत विहार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया.
फिलहाल बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रभा नैनीताल की मनीला विहार कॉलोनी की निवासी हैं. लेकिन वह नोएडा के सेक्टर-58 में जॉब करती हैं. उनकी शादी होने वाली है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नोटबंदी के चलते बड़ी मुश्किलों से 40 हजार रुपये कैश जुटाया था. उनके पर्स में 40 हजार की नकदी के अलावा दो एटीएम कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि थे. युवती घबराहट में बाइक का नंबर नहीं देख पाई. पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है.