मुंबई में रेलवे स्टेशन पर सरेआम छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हुई छेड़छाड़ की पूरी घठना CCTV में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति एक लड़की को जबरन चूमता हुआ दिख रहा है.
RPF ने गुरुवार को आरोपी 43 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लड़की अपने साथ होने वाली घटन से अनजान जा रही है, जबकि आरोपी व्यक्ति उसका पीछा करते हुए उसके पास पहुंच जाता है.
आरोपी व्यक्ति लड़की के पास पहुंचकर उसका रास्ता रोक लेता है और अचानक लड़की को जबरन चूमकर वापस बिना किसी डर के लौट जाता है. जबकि अपने साथ अचानक घटी घटना से लड़की शॉक रह जाती है .
पुलिस के मुताबिक, घटना नवी मुंबई के तुर्भे रेलवे स्टेशन की है. पीड़िता की उम्र 20 के आस-पास बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता नौकरी पर जा रही थी और रेलवे स्टेशन पर घनसोली के लिए जाने वाली लोकल ट्रेन का इंतजार कर रही थी.
आरोपी की पहचान 43 वर्षीय नरेश के जोशी के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. नवी मुंबई की इस घटना ने बीते दिनों दिल्ली में बस के अंदर एक छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना की यादें ताजा कर दीं.
#WATCH: Girl molested at Turbhe railway station in Navi Mumbai yesterday; accused has been arrested after complaint #Maharashtra pic.twitter.com/kwUfFhCZZG
— ANI (@ANI) February 23, 2018
बताते चलें कि इसी साल 7 फरवरी को बस में DU की एक छात्रा के बगल में बैठकर एक व्यक्ति ने छेड़खानी की और सरेआम हस्तमैथून करता रहा. हैरानी की बात यह है कि छात्रा बस में आरोपी के ऐसे करने का विरोध करती रही और अन्य यात्रियों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई आगे नहीं आया. इसके बाद छात्रा ने इस घटना का वीडियो बना लिया.
दिल्ली पुलिस, पुलिस आयुक्त, मुख्यमंत्री, महिला आयोग आदि को ट्विटर पर टैग करते हुए पीड़िता ने ट्वीट भी किया, लेकिन महिला आयोग के अलावा किसी ने मदद नहीं किया. पीड़िता का आरोप है कि बीते 10 फरवरी को 6 घंटे इंतजार के बाद वसंत विहार थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
घटना के बाद से ही आरोपी फरार है और अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस ने आरोपी का पता बताने वाले के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है.