scorecardresearch
 

गुझिया खिला होमगार्ड ने युवती से किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक होमगार्ड पर नशीली गुझिया खिलाकर युवती से रेप करके अश्लील वीडियो बनाने का सनसनीखेज आरोप लगा है. पीड़ित युवती की तहरीर पर एसएसपी ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ थाने में केस दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी होमगार्ड की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
यूपी के आगरा में हुई वारदात
यूपी के आगरा में हुई वारदात

Advertisement

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक होमगार्ड पर नशीली गुझिया खिलाकर युवती से रेप करके अश्लील वीडियो बनाने का सनसनीखेज आरोप लगा है. पीड़ित युवती की तहरीर पर एसएसपी ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ थाने में केस दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी होमगार्ड की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है.

पीड़िता ने आरोप लगाया, 'मैंने होमगार्ड राजवीर की पत्नी को कपड़ा सिलने के लिए दिया था. उसे लेने उसके घर गई थी. घर पर राजवीर मिला और बताया कि पत्नी पड़ोस में गई है. उसने खाने के लिए मुझे गुझिया दी. गुझिया खाने के बाद मैं बेहोश हो गई. काफी देर बाद होश आया तो कपड़े अस्तव्यस्त मिले. पता चला कि मेरे साथ रेप हुआ है.'

रेप के साथ बनाया अश्लील वीडियो
इसके बाद पीड़िता ने कहा कि होमगार्ड से उसकी करतूत उसके पत्नी से बताने के लिए कहा, तो उसने बताया कि उसका अश्लील वीडियो बना लिया है. यदि उसने किसी से कहा तो वह इसे इंटरनेट पर वायरल कर देगा. पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पर शिकायत लेकर गई, लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई. थक-हारकर एसएसपी के दर पहुंची.

Advertisement

एसएसपी के निर्देश पर केस दर्ज
एसएसपी ने पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद खंदौली थाने को सख्त निर्देश दिया कि इस मामले में केस दर्ज करके जांच की जाए. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. एसओ रवि त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement