कमांडो फोर्स में भर्ती की तैयारी करने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर एक सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कई सालों तक यौन उत्पीड़न करता रहा. पीड़ित युवती कई दिन से इंसाफ के लिए गुहार लगाती रही और अब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की रहने वाली एक युवती दिल्ली में रहकर कमांडो फोर्स में भर्ती होने की तैयारी कर रही है. 8 साल पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के कॉन्सटेबल संजीव से उसकी मुलाकात हुई थी. तभी से संजीव उसे शादी का झांसा देता आ रहा है.
युवती के मुताबिक 8 साल से लगातार संजीव उसका यौन उत्पीड़न करता रहा. जब वह विरोध करती थी तो संजीव उसे शादी का झांसा देता था. पीड़ित लड़की की दोस्ती कांस्टेबल से 2008 में हुई थी. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर बात प्यार और शादी के वादों तक जा पहुंची.
लेकिन कुछ दिन पहले अचानक लड़की की इज्जत से खेलने के बाद कॉन्स्टेबल छुट्टी लेकर गायब हो गया. लड़की पिछले कई दिनों से सीआईएसएफ मुख्यालय और थाने के चक्कर काटती रही. 9 दिन तक ऐसा ही चलता रहा और अब जाकर दिल्ली के लाहोरी गेट थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
लड़की का कहना है कि अब वह अपने घर भी नहीं जा सकती. 25 तारीख से यहां चक्कर काट रही है. कभी पुरानी दिल्ली तो कभी नई दिल्ली में इन्साफ की गुहार लगा रही है. उसका कहना है कि फिलहाल संजीव छुट्टी लेकर फरार हो गया है.