हरियाणा के फरीदाबाद में शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, फेसबुक पर बल्लभगढ की रहने वाली एक युवती की जम्मू-कश्मीर के रहने वाले राहुल से दोस्ती हो गई थी. कुछ दिन बाद उनकी आपस मे फोन पर बातचीत होने लगी.
पीड़िता ने बताया कि अक्तूबर, 2013 में राहुल ने उसे नोएडा मिलने के लिए बुलाया. वहां से वह उसे ग्रेटर नोएडा स्थित अपने फ्लैट पर ले गया. यहां उसने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका प्रेमी शादी का झांसा देकर रेप करने के बाद अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. उसके खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच हो रही है.