दिल्ली के अमन विहार इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ रेप किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. महिला ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से आरोपी उसके साथ ऐसा कर रहा था. उसने कई बार उसका गर्भपात भी कराया है. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के अमन विहार में रहने वाली एक युवती के साथ आरोपी के प्रेम संबंध थे. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पिछले एक साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार कर रहा था. उस व्यक्ति ने उसे गर्भपात कराने के लिए भी बाध्य किया. इससे इंकार पर उसके साथ अभद्रता की गई.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने 27 वर्षीय सोनू नाम के एक व्यक्ति के घर पर उसकी मां से झगड़ा करने के बाद उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 सहित विभिन्न धाराएं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता मेडिकल जांच कराया जा रहा है.