दिल्ली के दरिंदों की ये करतूत सुन कर कोई भी शर्मसार हो जाएगा. राजधानी में कुछ लोगों ने पहले 14 साल की एक लड़की को अगवा किया. फिर उसके साथ महीने भर तक रेप करते रहे. जब किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर लड़की ने इंसाफ की लड़ाई शुरू की, तो फिर से उन्हीं दरिंदों ने उसे धोखे से जहरीला केमिकल पिला दिया और उसकी जान ले ली. अब अपनी लाडली को गंवा कर दिल्ली का परिवार बेहाल है. पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 14 साल की एक लड़की अपने मां-बाप के साथ रहती थी. पिछले साल 22 दिंसबर को पड़ोस के ही रहनेवाले शिवशंकर शर्मा नाम के एक लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर उसे अगवा कर लिया. फिर करीब महीने भर तक बंधक बना कर उसके साथ रेप करते रहे. जब लड़की किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूट कर आई, तो उसने घरवालों की मदद से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस मामले की जांच की.
इसके बाद पुलिस ने शिव शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई है. लड़की के घरवालों की मानें तो पिछले मई महीने में जेल से जमानत पर छूटने के बाद शिव शंकर ने उनकी बेटी को फिर से अगवा कर लिया और इस बार भी वही हरकत दोहराई. लड़की को कोर्ट में अपना बयान देना था, लेकिन ऐन इससे एक रोज पहले उसे अगवा कर लिया गया. लड़की को अपनी रजामंदी से साथ आने की बात कह कर आरोपी ही उसे लेकर थाने गया.
इसके बाद पुलिस ने उसे नारी निकेतन भेज दिया, लेकिन चंद रोज बाद ही कहानी में दर्दनाक मोड़ आ गया. लड़की की हालत खराब हो गई. उसे खून की उल्टियां होने लगी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. करीब जहां करीब 15 दिन बाद उसकी मौत हो गई. आरोप है कि बचने के लिए आरोपियों ने उसे जूस में जहर दे दिया. घरवालों का इल्जाम है कि इतना सबकुछ होने के बावजूद पुलिस ने अब तक उनकी बेटी के तमाम गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है.