राजधानी दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल के मेडिकल अफसर और तीन कर्मचारियों ने नौकरी का झांसा देकर दो माह तक एक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ एक डॉक्टर, दो लैब टेक्निशियन और एक माली ने कई बार सामूहिक बलात्कार किया.
मामला दिल्ली में NDMC के चरक हॉस्पिटल का है. शर्मसार कर देने वाले इस मामले में पुलिस ने अस्पताल में मेडिकल अफसर के तौर पर तैनात अफजल खां और 50 वर्षीय लैब टेक्निशियन किशनपाल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक टेक्निशियन सुरेन्दर और एक माली अभी फरार हैं.
दरअसल इसी साल मार्च के महिने में पीड़िता लैब टेक्निशियन का कोर्स करने के बाद प्रेक्टिकल के लिए इस अस्पताल में आई थी. वहां 6 माह रहकर उसे प्रेक्टिकल करना था. सितंबर माह में उसका कोर्स खत्म हो गया था. लड़की का आरोप है कि अक्टूबर के महिने में एक लैब टेक्निशियन ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर अस्पताल की लैब में बुलाया और वहां उसके साथ बलात्कार किया.
बात यहीं खत्म नहीं हुई. अस्पताल के एक और लैब टेक्निशियन, एक डॉक्टर और एक माली नें भी उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. ये किस्सा अक्टूबर और नवंबर यानी दो महिने तक चलता रहा. नौकरी दिलाने के नाम पर लड़की से 25 हजार रुपए ऐंठ लिए गए. इसी दौरान लड़की का उसके ब्वॉयफ्रेण्ड से ब्रेकअप हो गया. इसके बाद लड़की को सारी कहानी समझ आ गई.
खुद को ठगा सा महसूस करने के बाद पीड़िता ने महिला आयोग और साउथ कैंपस थाने जाकर चारों आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवा दिया. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर और टेक्निशियन को हिरासत में ले लिया. जबकि दो आरोपी फरार हैं. आरोपी डॉक्टर ने खुद को बेकसूर बताते हुए इस मामले को शर्मनाक बताया.