राजधानी दिल्ली में एक बार फिर शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक शादी करने के नाम पर एक साल तक युवती का यौन शोषण करता रहा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन की है. जहां एक लड़की की दोस्ती मक्खन सिंह नामक युवक से हो गई. इस बीच दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. दोस्ती प्यार में बदल गई. बात इतनी बढ़ गई कि लड़की परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर मक्खन के साथ विदेश तक चली गई.
युवक शादी का झूठा वादा करके लड़की को बैंकॉक, होंगकोंग, गोवा, मुम्बई, पंजाब में घुमाता रहा. इस दौरान वह लड़की को नशीली वाली दवा खिलकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता रहा. विदेश से लौटकर दिल्ली आने पर लड़की ने शादी की बात की लेकिन मक्खन सिंह के तेवर बदल गए और वो लड़की के साथ मारपीट करने लगा.
युवक ने लड़की को दिल्ली लाकर एक अलग मकान में रखा. कई दिनों तक वह उसके पास नहीं आता था. लड़की जब फोन करती थी तो वह टाल जाता था. इस बीच लड़की को मक्खन के शादीशुदा होने का पता चला. लड़की के सिर पर मानो पहाड़ टूट पड़ा हो फिर लड़की ने अपने परिवारवालों को आपबीती सुनाई.
परिजन उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. काफी धक्के खाने के बाद पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया है. लड़की ने अंग्रेजी में 6 पन्नों की शिकायत दी थी. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.