यूपी के मेरठ में बुधवार की सुबह एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के सरधना के इस्लामाबाद इलाके में रहने वाली 22 साल की रूबी की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका के भाई वासिम ने बताया कि इलाके के हाजी तहसीन के परिवार से उनकी रंजिश चलती है. इस मामले में उसने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया. इसके बाद उसके घर का एक सदस्य जेल में बंद है.
पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई ने चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है. तहरीर के अनुसार हाजी तहसीन और उसके तीन बेटों ने घर पर हमला बोलकर रूबी की हत्या कर दी. इस मामले में केस दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ के साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है.