राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव में सरेआम एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवती एक निजी स्टोर में काम करती थी. परिजनों का आरोप है कि कुछ दिनों पहले छेड़छाड़ की शिकायत के बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी.
गोलीबारी की यह घटना गुड़गांव के सबसे पॉश कहे जाने वाले सेक्टर-21 की है. मृतका का नाम गुंजन उर्फ लाडो (18 वर्ष) था. पुलिस के मुताबिक, गुंजन रात करीब 9 बजे स्टोर से बाहर निकली ही थी कि पहले से घात लगाए बैठे सनकी आशिक ने गुंजन को गोली मार दी और बंदूक लहराता हुआ वहां से फरार हो गया.
राहगीरों की मदद से गुंजन को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुंजन के पिता का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ कुछ दिनों पहले उन्होंने पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी कीमत उनकी बेटी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है. गौरतलब है कि आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुड़गांव में बेटियां कितनी महफूज हैं, इसका अंदाजा इस वारदात से लगाया जा सकता है. ऐसे में हाईटेक होने की बात कहती गुड़गांव पुलिस के महिला सुरक्षा के तमाम बिल्कुल कोरे नजर आते हैं. सरेआम हो रही इन वारदातों के बाद तो यहीं कहा जा सकता है कि इस शहर में सुरक्षित नहीं है लाडो.