गुड़गांव में स्कूल जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही एक 5 साल की मासूम छात्रा बेकाबू पिकअप वैन की चपेट में आ गई. बुरी तरह घायल हो चुकी मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस आरोपी वैन ड्राइवर की तलाश कर रही है.
शनिवार की सुबह गुड़गांव के एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी. पुलिस के मुताबिक, सुबह 8 बजे मासूम सपना अपनी मां के साथ सेक्टर-45 इलाके स्थित स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. सपना अपनी मां के साथ ऑटो स्टैंड पर खड़ी ऑटो का इंतजार कर रही थी.
उसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वैन बेकाबू हो गई और सपना को बेरहमी से कुचल दिया. घटना के बाद वैन ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गया. बच्ची के परिजन सपना को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान 5 साल की मासूम ने दम तोड़ दिया.
गुड़गांव पुलिस ने पिकअप वैन को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. गौरतलब है कि यह कोई पहला वाक्या नहीं है, जब कोई स्कूल जाने के लिए घर से निकला मासूम इन तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आया हो. इससे पहले भी यहां स्कूल बस पकड़ने के दौरान हुए हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई थी.