हरियाणा के रोहतक में गैंगरेप की शिकार हुई निर्भया की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि मासूमों के साथ होने वाली दरिंदगी से लोग दहल उठे हैं. सूबे में आधी आबादी पर अत्याचार जारी है. जींद में जहां एक लड़की को अगवा कर उसकी अस्मत लूटी गई, तो वहीं फरीदाबाद में एक मासूम को हैवानों ने हवस का शिकार बना लिया.
जानकारी के मुताबिक, जींद जिले के सफीदों से एक युवती को उसकी मां के साथ सड़क हादसा होने की बात कहकर दो युवकों ने अपहरण कर लिया. उसे नहर पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
19 वर्षीय पीड़ित युवती ने महिला थाने में दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले वह मौसी से मिलने के लिए उनके घर गई हुई थी. उसी दौरान उसकी जान-पहचान आशीष और सन्नी से हो गई. 7 मई को आशीष और सन्नी उनके घर आए और बताया कि उसकी मां के साथ सड़क हादसा हो गया है, जिस पर वह दोनों के साथ चली गई.
महिला का आरोप है कि दोनों उसे हांसी ब्रांच नहर पर ले गए. वहां उसके साथ दोनों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी और फरार हो गए. महिला थाना पुलिस ने युवती का मेडिकल जांच करवा. आशीष और सन्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद में तिलपत क्षेत्र में नौ वर्षीय एक बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि बच्ची ने तीन चार दिन बाद आरोपी युवक को अपने घर के पास से गुजरते देखा तो अपनी दादी को घटना के बारे में बताया. बच्ची के परिजन उसे महिला थाना लेकर पहुंचे. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया और उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया.
सुनसान जगह पर ले गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. बच्ची राजकीय स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है. 9 मई को दोपहर करीब 12 बजे स्कूल के पास रहने वाले ओमबीर ने स्कूल में बच्ची को चीज दिलाने का लालच दिया. बच्ची उसके बहकावे में आ गई और उसके साथ चली गई. ओमबीर बच्ची को स्कूल से थोड़ी दूर सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया.
बच्ची ने दादी को बताई आपबीती
बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. बच्ची घर आ गई. उसने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. 14 मई को आरोपी बच्ची के घर के बाहर से जा रहा था. तब बच्ची ने रेप की बात अपनी दादी को बताई. बच्ची की दादी ने आरोपी को पकड़ लिया. वह भागने की कोशिश करने लगा, तो लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.