scorecardresearch
 

भोपाल से अगवा छात्रा को पुलिस ने अजमेर से छुड़ाया, फिल्मी अंदाज में हुआ था अपहरण

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सात दिन पहले अगवा की गई छात्रा को पुलिस ने सकुशल मुक्त करा लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, जिसने फिल्मी अंदाज में अपने एक साथी के संग मिलकर अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सात दिन पहले अगवा की गई छात्रा को पुलिस ने सकुशल मुक्त करा लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, जिसने फिल्मी अंदाज में अपने एक साथी के संग मिलकर अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

पुलिस ने बुधवार को छात्रा के अपहरण की वारादात का खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर ने अपहरण से 22 दिन पहले छात्रा के पिता को धमकी दी. और 30 अगस्त को छात्रा का अपहरण किया. रिहाई की एवज में अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी.

दरअसल, आरोपी राजा एक बस ड्राइवर है. भोपाल की रहने वाली छात्रा रचना रोज़ाना उसी की बस से कॉलेज जाती थी. बस चालक राजा कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए बस में सीट रोक कर रखता था. रचना पिछले डेढ़ सालों से इसी बस से कॉलेज जा रही थी. इसी दौरान 7 अगस्त को रचना के घरवालों को एक धमकी भरा खत मिला.

Advertisement

खत में रचना के पिता को धमकी दी गई थी कि उनके बच्चों पर नजर रखी जा रही है. किसी भी वक्त उनको नुकसान पहुंचाया जा सकता है. इस धमकी के बाद रचना का बस से कॉलेज जाना बंद करवा दिया गया. उसके मामा उसे कॉलेज लाने ले जाने लगे. इसी दौरान आरोपी राजा रचना पर नज़र रखने लगा.

30 अगस्त को राजा रचना के कॉलेज पहुंचा. उसने रचना से कहा कि उसके परिवार को मिली धमकी के बारे में उसके पास पुख्ता जानकारी है. रचना उसे पहले से जानती थी इसलिए उसके साथ चली गई. भोपाल के आउटर पर पहुंचते ही राजा ने चाकू की नोक पर रचना को वहां पहले से मौजूद एक गाड़ी में बैठा लिया.

पहले दिन तो रचना को भोपाल में ही रखा गया, लेकिन अगले दिन राजा और उसका साथी बबलू उसे लेकर अजमेर चले गए. वहां एक होटल में रचना को रखा गया. दोनों आरोपी लगातार रचना को उसके परिवार वालों को मारने की धमकी देकर डराते रहे. डर की वजह से रचना उनके कहे मुताबिक काम कर रही थी. इसी दौरान रचना के घरवालों को आरोपियों ने 20 लाख की फिरौती के लिए कॉल किया.

मामला पुलिस के पास पहुंच चुका था. पुलिस की तफ्तीश का दायरा रचना के कॉलेज आने जाने वाले रास्ते तक जा पहुंचा. पुलिस ने पाया कि रचना के घरवालों को धमकी भरी कॉल और फिरौती की कॉल एक ही नंबर से की गई थी. लिहाजा पुलिस नंबर की छानबीन करने लगी.

Advertisement

इसी बीच पुलिस को पता चला कि रचना जिस बस में अपनी सहेलियों के साथ रोज़ कॉलेज जाती थी, उसका ड्राइवर भी 30 अगस्त से अपने घर नहीं पहुंचा है. पुलिस ने शक और जांच के दायरे को बढ़ाया. पुलिस धमकी वाले नंबर के मालिक तक जा पहुंची, तो पता चला कि सिमकार्ड किसी दूसरे शख्स के नाम पर है.

इसके बाद पुलिस ने सिम को ट्रेस करना शुरु किया. उसकी लोकेशन अजमेर में मिली. सिम लोकेशन को ट्रेस कर पुलिस की टीम अजमेर में उस होटल तक जा पहुंची, जहां रचना को बंधक बनाकर रखा गया था. पुलिस ने होटल पर छापा मारकर रचना को छुड़ा लिया. मौके से मुख्य आरोपी राजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

छापे के दौरान राजा का साथी बबलू मौके से भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में छात्रा के भी बयान दर्ज किए जा चुके हैं. आरोपी राजा से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement