नोएडा में एक छात्रा के अपहरण के मामले में सस्पेंस गहरा गया है. इस अपहरण को लेकर एक तरफ तो छात्रा का परिवार नोएडा पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा हैं, तो वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसे अपहरण का मामला मानने से साफ इंकार कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा में दिनदहाड़े एक भाई के सामने उसकी बहन का कॉलेज के बाहर से जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर लिया गया. भाई ने जब पुलिस को फोन करना चाहा, तो बदमाशों को साथ आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उसको मारा-पीटा और फोन छीन कर फरार हो गए.
पीड़िता छात्रा के पिता का आरोप है कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जब परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो उन्होंने बिना जांच-पड़ताल किए मामले को फर्जी करार दे कर उनको वापस लौटा दिया. हालांकि, मीडिया में मामला उछलने के बाद पुलिस ने 24 घंटे बीत जाने के बाद एफआईआर दर्ज की है.
छात्रा के अपहरण के आरोप में पीड़ित परिवार ने पुलिस को एक युवक का नाम भी बताया. वह कुछ साल पहले इनके घर किराये पर रहता था, लेकिन आरोप है कि पुलिस इस मामले में किसी भी तरह की सरगरमी नहीं दिखा रही. वहीं, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी से साफ पता चलता है कि लड़की खुद किसी के साथ चली गई.