‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’…ये नारा देश में बड़े जोरशोर से दिया जाता है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें, तरह-तरह की योजनाओं से लोगों को प्रेरित करती हैं कि वे अपनी बेटियों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजें. लेकिन बेटियां पढ़ेंगीं तो तभी जब वो सुरक्षित स्कूल आ-जा सकें. लड़कियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन-पुलिस के दावों की पोल खोलता एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार तीन शोहदे किस तरह स्कूल जाने वाली एक छात्रा को छेड़ रहे हैं. हैरानी की बात है कि चहल-पहल वाली गली में 12 वर्षीय स्कूली छात्रा को अश्लील हरकतों से परेशान किया जा रहा है लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा.
सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना 11 अगस्त को अमृतसर के कटरा कर्म सिंह इलाके में हुई. एक दिन बाद ही छात्रा के पिता ने पुलिस में घटना की शिकायत की लेकिन पुलिस ने 18 अगस्त को मामला दर्ज किया. छात्रा के पिता के मुताबिक, घटना के 10 दिन बाद और सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद छेड़छाड़ करने वालों को पकड़ा नहीं जा सका है.
छात्रा के पिता ने कहा कि आरोपियों पर हल्की धाराएं लगाई गई हैं. लड़की की उम्र 12 साल होने के कारण पुलिस को इस मामले में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस के तहत मामला दर्ज करना चाहिए. इलाके के लोगों के मुताबिक, लड़कियों और महिलाओं को मनचले आए दिन इसी तरह परेशान करते रहते हैं.
दूसरी ओर पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा. जांच अधिकारी अमरीक सिंह ने ये भी कहा कि आरोपियों के घरों पर दबिश दी गई लेकिन वहां ताले लटके मिले.
अमृतसर पैरेन्ट्स एसोसिएशन के प्रधान एम.के. शर्मा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सवाल किया है कि बेटियां पढ़ेंगी तो तभी जब वो स्कूल आने-जाने वाले रास्ते में महफूज रहेंगी. शर्मा ने आरोपियों को पकड़ने में हो रही देरी को लेकर पुलिस पर भी सवाल उठाया. शर्मा के मुताबिक वो पुलिस कमिश्नर के सामने ये मामला उठाएंगे.