दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी मेट्रो अब सुसाइड प्वाइंट बनती जा रही है. ताजा मामला जंगपुरा मेट्रो स्टेशन का है. यहां एक 26 साल की लड़की ने मेट्रो ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. उसे गंभीर हालत में एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद की रहने वाली शिवानी जंगपुरा स्टेशन पर खड़ी होकर किसी से फोन पर बात कर रही थी. अचानक मेट्रो ट्रेन के आते ही वह ट्रैक पर कूद गई. उसको गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश किन वजहों से की है, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. उसके होश में आने के बाद ही ये पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए हादसे को समझने की कोशिश की जा रही है.