सूबे में निजाम बदलते ही लड़कियों में शक्ति आ गई. जी हां, कुछ ऐसा ही मामला यूपी की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला. यहां गौतम पल्ली इलाके में सड़क पर छेड़छाड़ कर रहे मनचलों की एक लड़की ने पुलिस के डंडे से जमकर धुनाई कर दी. मनचले माफी मांगते, लेकिन पिटाई जारी रही. पुलिस ने मनचलों को हिरासत में लेकर इसकी जांच कर रही है.
Uttar Pradesh: Girl thrashed molesters with police's baton in Lucknow's Gautam Palli area (19.03.2017) pic.twitter.com/yv9jROQumo
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2017