पुराने नोट बदलवाने के लिए देशभर के बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी है. लेकिन इसी तरह की एक कतार में लगी एक लड़की को गोली लग गई. जिसे फौरन इलात के लिए अस्पताल ले जाया गया. लापरवाही का यह मामला मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले का है.
नोटबंदी के बाद से ही बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है. अलीराजपुर के एक बैंक के बाहर भी बुधवार को लोगों की लंबी कतार थी. लेकिन तभी वहां अचानक गोली चल गई. गोली चलते ही वहां अफरातफरी फैल गई. बंदूक से निकली गोली सीधे नोट बदलने के लिए लाइन में लगी रमीला नाम की युवती के पैर में जा लगी.
हुआ यूं कि दोपहर में बैंक के बाहर तैनात गार्ड खाना खाने गया हुआ था. उससे पहले वो अपनी सर्विस राइफल बाहर बैठे पुलिस कांस्टेबल को दे गया लेकिन कांस्टेबल से राइफल अचानक ज़मीन पर गिर पड़ी. और ट्रिगर दबने से गोली चल गई, जो लाइन में लगी रमीला के पैर में जा लगी.
गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई. रमीला के पैर से खून निकलता देख बैंक मैनेजर ने एंबुलेंस बुलवाई और रमीला को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. माजा जा रहा है कि यह लापरवाही की एक बड़ी घटना है. क्योंकि अगर गोली पैर के बजाय शरीर के किसी दूसरे हिस्से में लगी होती तो लड़की की जान जा सकती थी.