scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड के घर मिली ब्वॉयफ्रेंड की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 25 साल के युवक की अपनी गर्लफ्रेंड के घर में रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गई है. गर्लफ्रेंड का कहना है कि मृतक ने खुदकुशी की है, जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के द्वारका इलाके में हुई घटना
दिल्ली के द्वारका इलाके में हुई घटना

Advertisement

दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 25 साल के युवक की अपनी गर्लफ्रेंड के घर में रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गई है. गर्लफ्रेंड का कहना है कि मृतक ने खुदकुशी की है, जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम अर्नव दुग्गल है, जो कि एक एमएनसी में काम करता था. वह वेस्ट पटेल नगर में रहता था. 12 जून को अर्नव अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने अपनी गर्लफ्रेंड के घर द्वारा सेक्टर-10 के शाकुंतलम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 441 में गया था. 13 जून की सुबह उसने गर्लफ्रेंड को घर पर छोड़ा था.

पुलिस के मुताबिक, 12 जून की रात अर्नब, उसकी गर्लफ्रेंड और दूसरे दोस्तों ने मिलकर पार्टी की थी. 13 जून की सुबह वह उसके घर से निकला, लेकिन बेचैनी होने पर वापस फ्लैट पर लौट आया. दोनों अलग-अलग कमरे में सोने चले गए. उसकी महिला मित्र करीब 3 बजे के आस पास सोकर उठी तो देखा कि अर्नब फांसी पर लटका हुआ है.

Advertisement

13 जून को शाम को परिवार वालों को उसकी मौत की सूचना मिली. उसके परिवार का आरोप है कि अर्नब की हत्या की गई है. उनका आरोप है कि गर्लफ्रेंड और उसके दूसरे दोस्तों ने हत्या की साजिश रची है. उनका कहना है कि गर्लफ्रेंड ने उनको क्यों नहीं फोन किया. वह खुदकुशी नहीं कर सकता. वह किसी तरह के मानसिक तनाव में नहीं था.

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में अर्नब ने खुदकुशी किया, तो क्यों, इसके बारे में पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं है. मृतक की मां अनु दुग्गल का कहना है कि 12 जून की देर रात उनके पास अर्नब का फोन आया था. तभी उनकी आखरी बात हुई थी. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था. वह तब से ट्राई कर रही थी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement