scorecardresearch
 

फेसबुक पर प्रेम जाल में फंसाकर सबकुछ लूट लेती थी कातिल प्रेमिका

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक कातिल प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. यह प्रेमिका पहले लोगों को फेसबुक पर अपने जाल में फंसाती और फिर उसे लूटकर फरार हो जाती थी. आरोपी झारखंड की रहने वाली है. उसने पटना के शमीम नामक शख्स को फेसबुक पर ट्रैप किया. उससे दोस्ती के बाद उसकी हत्या कर फरार हो गई. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
बिहार की राजधानी पटना में हुई वारदात
बिहार की राजधानी पटना में हुई वारदात

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक कातिल प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. यह प्रेमिका पहले लोगों को फेसबुक पर अपने जाल में फंसाती और फिर उसे लूटकर फरार हो जाती थी. आरोपी झारखंड की रहने वाली है. उसने पटना के शमीम नामक शख्स को फेसबुक पर ट्रैप किया. उससे दोस्ती के बाद उसकी हत्या कर फरार हो गई. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, 14 मई को शमीम की लाश उसकी की दुकान में मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि एक लड़की ने की थी. जो दुकान में लगी सीसीटीवी में भागते हुए साफ दिख रही थी. पुलिस मामले की तह तक गई तो सबकुछ साफ हो गया. सुधा नामक ये प्रेमिका झारखंड की रहने वाली है.

Advertisement

वह फेसबुक पर लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसाती और उनसे पैसे लूट लेती थी. शमीम से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. बातचीत आगे बढ़ी, तो सुधा उससे मिलने झारखंड से पटना आ गई. कुछ दिनों तक दोनों ने खूम एन्जॉय किया. 14 मई को दुकान में शमीम ने सुधा का एमएमएस बनाने लगा, तो लोहे की रॉड से मार कर उसने उसकी हत्या कर दी.

इसके बाद दुकान के पैसे और बाइक लेकर फरार हो गई. प्रेमिका के बाइक लेकर भागने फुटेज सीसीटीवी में आ गया. पुलिस को वहीं से सुराग मिला कि हो सकता है कि प्रेम प्रसंग में ये वारदात हुई हो. सुधा एक और शिकार को जाल में फंसा कर शादी कर चुकी थी और नए कांड को अंजाम देने में कोशिश में लगी थी. उसके दो साथियों की तलाश हो रही है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement