यूपी के इटावा जिले में अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से नाराज एक युवक ने लड़की और उसके पिता को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली. इस घटना में प्रेमी और प्रेमिका की मौत हो गई, लेकिन घायल लड़की के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि जिले के बकेबर थाना क्षेत्र स्थित लखना कस्बे में नीलेन्द्र 24 नामक युवक ने बाजार में स्थित दुकान में बैठे नरेंद्र सिंह चौहान को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद नीलेन्द्र ने नरेंद्र सिंह चौहान के घर पहुंचकर उसकी बेटी और अपनी प्रेमिका आकांक्षा (22) को गोली मार दी.
इतना ही नहीं उसने उसी रिवॉल्वर से खुद को भी गोली मार ली. घटना में दोनों की मौत हो गई. घायल चौहान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नीलेन्द्र का आकांक्षा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन आकांक्षा के परिजन ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. इससे नाराज होकर नीलेन्द्र ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
बताते चलें इसी तरह गोंडा जिले में बीते दिनों एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली मार ली. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का अपनी बहन की ननद के साथ प्रेम प्रसंग था. उसके घर वाले रिश्ते के लिए राजी नहीं हो रहे थे. इससे वह खफा चल रहा था.
पुलिस के मुताबिक, गोंडा जिले के कोतवाली क्षेत्र के बैरीपुर रामनाथ गांव के मजरे शुकुल पुरवा निवासी सुभाष पांडेय के बेटे दीपक पांडेय की बहन का ससुराल चंड़ीगढ़ में है. दीपक का अपनी बहन की ननद के साथ प्रेम प्रसंग था. घर वाले रिश्ते के लिए राजी नहीं हो रहे थे. दीपक प्रेमिका को बहन के घर से लेकर आया था, लेकिन वे राजी नहीं हुए.
रात को इसी को लेकर घर में विवाद हुआ, जिसके बाद देर रात दीपक अपनी प्रेमिका को कमरे में ले गया. दरवाजा बंद कर गोली मार दी. घरवाले डर कर दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगे. इस बीच दीपक ने खुद को भी गोली मार ली. किसी प्रकार घर वालों ने दरवाजा तोड़ा और दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.